.जीका वायरस संक्रमण - लक्षण, रोकथाम और नियंत्रण
.जीका वायरस संक्रमण में सबसे आम लक्षण बुखार,
व्यग्रता, जोड़ों का दर्द, और
आंखों का लाल हो
जाना देखा जाता हैं । जीका से
होने वाली बीमारी एक मच्छर द्वारा
फैलायी जाती है । जीका वायरस संक्रमण सुबह और देर से
दोपहर के समय एडीज
मच्छर के काटने से
होता है ।
इसके
अन्य लक्षणों में त्वचा पर चकत्ते होना,
मांसपेषियों में दर्द, बेचैनी एवं सिरदर्द होता है । ये
सभी लक्षण दो से सात
दिनों तक रहते हैं
। जीका वायरस संक्रमण ज्यादातर उष्णकटिबंधीय क्षेत्रों में पाया गया है । जब
गर्भवती महिलाओं को जीका वायरस
का संक्रमण होता है तो गर्भ
में पलने वाले बच्चे पर इसका विपरीत
प्रभाव पड़ता है ,
बच्चे का असामान्य रूप
से छोटा सिर का होना और
अक्सर क्षतिग्रस्त दिमाग पाया जाता है । एडीज
मच्छरों के प्रकोप से
बचने के लिए कीटनाशकों
के छिड़काव का सुझाव दिया
जाता है । जीका
वायरस के खिलाफ अभी
तक कोई टीका उपलब्ध नहीं है।
सबसे अच्छा तरीका मच्छर के काटने से
बचने के लिए विशेष
रूप से सुबह और
शाम जब मच्छर सबसे
अधिक सक्रिय होते हैं अपने षरीर को ढांक के
रखें ताकि
मच्छर आपको न काट सकें।
No comments:
Post a Comment